मुनव्वर राणा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर, तालिबान पर दिया था बयान
टीम इंस्टेंटख़बर
एक न्यूज़ चैनल पर तालिबान से जुड़े सवालों का जवाब देने के बाद मशहूर बेबाक शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ लखनऊ के हज़रतगंज थाने में FIR दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. उनपर महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करने का आरोप है.
आंबेडकर महासभा ने मुनव्वर राना के तालिबान और महर्षि वाल्मीकि की तुलना करते हुए दिए गए बयान पर नाराजगी जताई है. महासभा के महामंत्री अमरनाथ प्रजापति ने तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज करवाए जाने की मांग की है.
शायर मुनव्वर राना ने तालिबान को लेकर पूछे गए सवाल पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा था कि तालिबान उतने ही आतंकी हैं, जितने रामायण लिखने वाले वाल्मीकि हैं. राना से पूछा गया था कि तालिबान आतंकी संगठन है या नहीं. इसके जवाब में मशहूर शायर ने कहा था कि अगर वाल्मीकि रामायण लिखते हैं तो वह देवता हो जाते हैं, उससे पहले वह डाकू थे. आदमी का किरदार बदलता रहता है.