टी 20 विश्व कप: ज़िम्बाब्वे को हराकर वेस्टइंडीज ने सुपर 12 उम्मीदों को ज़िंदा रखा
स्पोर्ट्स डेस्क
टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी के एक अहम मैच में वेस्टइंडीज ने ज़िम्बाब्वे को हराकर सुपर 12 में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है. वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए थे. हालांकि जिम्बाब्वे की टीम महज 122 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिम्बाब्वे की टीम पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई.
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सिकंदर रजा की घातक गेंदबाजी के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 153 रन बनाए. टीम के लिए जे चार्ल्स ने 45 और रोवमैन पॉवेल ने 28 रन बनाए. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मायर्स महज 13 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद जे चार्ल्स और लुईस ने अच्छी साझेदारी की. सिकंदर रजा ने लुईस को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. कप्तान पूरन भी कुछ खास नहीं कमाल नहीं कर पाए और सात रन बनाकर शॉन विलियम्स का शिकार बने.
टीम की बड़ी उम्मीद बन चुके जे चार्ल्स दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. शरमाह ब्रूक्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए. जेसन होल्डर भी जल्दी ही चलते बने. आखिर के ओवर्स में रोवमैन पॉवेल ने तेज बल्लेबाजी से टीम के स्कोर किसी तरह 153 रन तक पहुंचाया. सिकंदर रजा ने तीन और मुजरबानी ने दो विकेट लिए.