स्पोर्ट्स डेस्क
आईसीसी टी 20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रविवार को मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। भारत के लिए यह एक बदतरीन शिकस्त है, भारत ने न सिर्फ यह मैच 10 विकेट से हारा है बल्कि मैच का नतीजा सिर्फ 16 ओवर में ही आ गया जो बताता है कि मैच कितना एकतरफा खेला गया, ऐसे एकतरफा मैच की शायद किसी ने भी उम्मीद नहीं की होगी।

एडिलेड में खेले गए मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 16 ओवर में 169 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लिश टीम की ओर से एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, एलेक्स हेल्स ने 80 रन और जोस बटलर ने 86 रन की पारी खेली.

इससे पहले भारत ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए, हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए सर्वाधिक 63 रन बनाए। विराट कोहली ने 40 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन बनाए। सूर्य कुमार यादव ने 14, ऋषभ पंत ने 6 और केएल राहुल ने 5 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 3 और क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिया।

भारत के लिए 15 साल से चला आ रहा इंतजार अगले 2 साल के लिए और बढ़ गया. 140 करोड़ लोगों की उम्मीद का भार लिए हजारों मील दूर ऑस्ट्रेलिया में भारत को क्रिकेट का सरताज बनाने निकले 15 खिलाड़ियों की कोशिश एक बार फिर बेहद करीब आकर अधूरी रह गई. एडिलेड में जिस टीम इंडिया को जीत का दावेदार माना जा रहा था, उसे न सिर्फ हार मिली, बल्कि करीब 50 हजार दर्शकों के सामने उसने मुंह की खाई. मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इमोशनल हो गए. रोहित शर्मा को डग आउट में भावुक होते हुए देखा गया, जहां वह अपने आंसू साफ कर रहे थे. विराट कोहली भी मैदान में निराश नज़र आए. वह अपना मुंह टोपी से छिपाए हुए थे. झुके हुए कंधे बता रहे थे कि किंग कोहली किस तरह इस हार से निराश हैं.