अदनान
टी 20 विश्व कप की सुपर बारह टीमों की लाइनअप फाइनल हो चुकी है, ग्रुप मैचों के आज ख़त्म होने के बाद बांग्लादेश, श्रीलंका, स्कॉटलैंड के अलावा नामीबिया की टीमें सुपर-12 में पहुँच चुकी हैं। नामीबिया की सुपर 12 में इंट्री काफी चौंकाने वाली रही. नामीबिया पहली बार किसी विश्व कप टूर्नामेंट में खेलेगी।

आज हुए मुकाबले में नामीबिया ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर सबको चौंका दिया। आयरलैंड से मिले 126 के लक्ष्य को नामीबिया ने 9 गेंदें शेष रहते दो विकेट के नुक्सान पर पूरा कर लिया। आयरलैंड ने आठ विकेट पर 125 रनों का स्कोर बनाया था. नामीबिया की इस कामयाबी में दक्षिण अफ्रीका के आल राउंडर डेविड वीसा का बहुत बड़ा हाथ रहा जिनके अनुभव का नामीबिया को भरपूर फायदा हुआ. गौरतलब है कि डेविड वीसा ने साऊथ अफ्रीका को छोड़कर नामीबिया से खेलने लगे हैं.

वहीँ श्रीलंका ने एकतरफा मुकाबले में नीदरलैंड को आठ विकेट से रौंद दिया। श्रीलंका को जीत के लिए सिर्फ 45 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने आसानी से 7.1 ओवर में दो विकेट खोकर पूरा कर लिया। नीदरलैंड का सिर्फ एक बल्लेबाज़ दहाई में पहुँच सका. लाहिरू कुमार और हासुरंगा के आगे नीदरलैंड के बल्लेबाज़ों ने घुटने तक दिए.

सुपर 12 की लिस्ट फाइनल होने के बाद अब ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के साथ बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें शामिल हो गयी हैं, वहीँ ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैण्ड, अफ़ग़ानिस्तान के साथ स्कॉटलैंड और नामीबिया को जगह मिली है.

गौरतलब है कि टी 20 क्रिकेट महामुकाबले का मुख्य राउंड कल से यूएई में शुरू हो रहा है. कल पहला मुकाबला आबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मध्य खेला जायेगा जो दिन में होगा वहीँ दूसरा टाकरा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दुबई में फ्लड लाइट की चकाचौंध में होगा।