स्पोर्ट्स डेस्क:
किसी ने सोचा नहीं होगा कि 20 विश्व कप की शुरुआत लंका दहन से होगी। श्रीलंका जिसने अभी हाल ही में एशिया कप को जीता है और जिसे नामीबिया ने 55 रनों के विशाल अंतर से हराकर क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया. शायद यही T20 क्रिकेट है, जहां टीमों की ताकत नहीं उस दिन पर उसका परफॉर्मेन्स बोलता है और आज नामीबिया का दिन था.

मुकाबले में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी की. लड़खड़ाती शुरुआत के बाद भी ये टीम संभली और 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन का टोटल खड़ा किया. यानी श्रीलंका के सामने 164 रन का लक्ष्य था. क्रिकेट पंडितों की नजर में उसकी इनिंग शुरू होने से पहले वो जीत की दावेदार थी. लेकिन, जब उसने खेलना शुरू किया तो हर ओवर के साथ जीत की उसकी दावेदारी पर ग्रहण लगता गया.

नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन के बड़े अतर से हरा दिया. 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ये टीम मुश्किल से ऑलआउट होने के बाद बस 100 रन के पार ही खड़ी दिखी. श्रीलंका ने 108 रन बनाए. ये एशियाई चैंपियन श्रीलंका की बड़ी हार है. इसी के साथ ये मुकाबला T20 वर्ल्ड कप 2022 में हुए बड़े उलटफेर का गवाह बन गया है.

नामीबिया ने श्रीलंका को हराया नहीं है बल्कि पूरी तरह से उसका धागा खोलकर रख दिया है. उसकी तैयारियों का तमाशा बना दिया है. ये पहली बार है जब T20 क्रिकेट में नामीबिया ने श्रीलंका को हराया है. और, वो भी एक ऐसे प्लैटफॉर्म पर, एक ऐसे मैच में जिसमें एक हार बहुत कुछ बिगाड़ सकती है. और, संभवत: श्रीलंका के लिए वो गड़बड़ हो चुकी है.

श्रीलंका की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कभी जीत वाली पटरी पर दिखी ही नहीं. नामीबिया ने हर वक्त अपना शिकंजा उस पर कसे दिखा. इतने अहम मैच में श्रीलंका के 7 बल्लेबाजों के लिए तो दहाई तक पहुंचना मुश्किल हो गया. टीम की ओर से सबसे बड़ा स्कोर कप्तान दसुन शनका के बल्ले से निकला, जो कि 29 रन का रहा.

उधर नामीबिया की गेंदबाजी की बात करें तो यहां भी हीरो वही बने जो बल्ले से चले थे. श्रीलंका को 108 रन पर समेटने में डेविड वीजा के अलावा फ्राईलिंक और जेजे स्मिट की भी बड़ी भूमिका रही. बल्ले से 28 गेंदों पर 44 रन बनाने के बाद फ्राईलिंक ने 2 विकेट लिए. वहीं 31 रन बनाने वाले जेजे स्मिट ने 1 विकेट चटकाया. डेविड वीजा भी 16 रन देकर 2 विकेट लिए. नामीबिया के गेंदबाज काफी इकोनॉमिकल रहे, जिसका असर श्रीलंका के स्कोर बोर्ड पर साफ दिखा. यही वजह रही कि ये बड़ा उलटफेर देखने को मिला.हुई शुरआत, नामीबिया ने किया कमाल