टी 20 विश्व कप: नीदरलैंड को हराकर श्रीलंका का सुपर 12 राउंड में प्रवेश
स्पोर्ट्स डेस्क
टी 20 विश्व कप के सुपर 12 राऊंड में आज एशिया कप चैंपियन श्रीलंका नीदरलैंड को हराकर सुपर 12 में जगह पक्की कर ली. हालाँकि अभी इस बात पर सस्पेंस है कि वो ग्रुप में टॉप पर रहेगा या दूसरे नंबर पर, उधर दो मैच जीतने वाली नीदरलैंड की टीम की जान भी अटकी हुई है कि वो सुपर 12 में पहुंचेगी या नहीं। इस बात का फैसला यूएई और नामीबिया के बीच आज होने वाले मैच में होगा.
श्रीलंका ने विश्व कप की भी एशिया कप के अंदाज़ में शुरुआत की है, वहां भी वो पहला मैच बुरी तरह हारी थी और यहाँ भी उसे पहले मैच में नामीबिया के हाथों बुरी तरह शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन अब श्रीलंका की टीम ढर्रे पर नज़र आती दिख रही है. आज पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका 6 विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर तक पहुंचने में कुशल मेंडिस का बड़ा हाथ रहा जिन्होंने शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 44 गेंदों पर 79 रनो की आक्रामक पारी खेली जिसमें पांच चौके और पांच ही छक्के शामिल थे. मेंडिस के अलावा चरिथ असलंका ने 31 रन बनाकर टीम को अच्छा सहारा दिया. नीदरलैंड के लिए पॉल वैन मीकरेन और बॉस डी लीड ने दो दो विकेट हासिल किये।
नीदरलैंड की टीम ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छा संघर्ष किया और 9 विकेट पर 146 रनों तक पहुँचने में कामयाब रहे इस तरह उन्हें 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. नीदरलैंड के लिए कुशल मेंडिस की तरह मैक्स ओडाउड ने 71 रनों की आकर्षक पारी खेली, स्कॉट एडवर्ड्स ने 15 गेंदों पर 21 रन बनाकर मैच को रोचक बनाने की कोशिश की मगर दूसरे बल्लेबाज़ अपेक्षाकृत सहयोग न कर सके. वनिंदा हासुरंगा एक बार फिर कामयाब गेंदबाज़ रहे, उन्होंने 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किये, वहीँ दुसरे स्पिनर महीश थीक्षना ने दो विकेट झटके. इस जीत के साथ श्रीलंका ग्रुप A पहले नंबर पर रही जिसका मतलब यह हुआ कि सुपर 12 में वो भारत के ग्रुप में नहीं रहेगी, इस तरह आप कह सकते हैं कि भारत, पाकिस्तान का ग्रुप ग्रुप ऑफ़ डेथ होने से बच गया.