टी20 विश्व कप: स्टोइनिस के तूफ़ान में उड़ गयी श्रीलंका
स्पोर्ट्स डेस्क
न्यूजीलैंड के हाथों बुरी तरह हार का सामना वाली ऑस्ट्रलिया की टीम ने मंगलवार को टी 20 विश्व कप 2022 के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को हराकर अपनी का खाता खोल लिया है. पर्थ में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. श्रीलंका की इस हार का कारण बल्लेबाज़ स्टोइनिस का तूफ़ान था जिसका श्रीलंका के गेंदबाज़ सामना नहीं कर सके. 2014 की विजेता श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 157 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलियाई ने 21 गेंद पहले ये लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस का बड़ा रोल रहा जिन्होंने इस मैच में तूफानी अर्धशतक ठोका. इस मैच में स्टोइनिस ने 17 गेंदों पर अर्धशतक जमाया. उन्होंने 18 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. इस पारी में स्टोइनिस ने चार चौके और छह छक्के मारे.
अपनी फील्डिंग से इस मैच में सुर्खियां बटोरने वाले डेविड वॉर्नर बल्ले से कमाल नहीं कर सके और 11 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उन्हें महीष तीक्षणा ने पवेलियन की राह दिखाई. मिचेल मार्श भी हालांकि ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और पवेलियन लौट लिए. ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही तूफानी अंदाज दिखाने की कोशिश की लेकिन वह अपने पूरे रंग में आ पाते इससे पहले ही आउट हो गए. 12 गेंदों पर इस बल्लेबाज ने दो चौके और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच एक छोर पर खड़े रहे और नाबाद लौटे, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने वह हाथ नहीं खोल पाए. 42 गेंदों पर सामने करने के बाद फिंच जैसा तूफानी बल्लेबाज 31 रन ही बना सका. उन्होंने सिर्फ एक छक्का मारा. स्टोइनिस ने आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाकर लौटे. श्रीलंका के लिए धनंजय डि सिल्वा, चामिका करुणारत्ने और तीक्षणा ने एक-एक विकेट लिया.
श्रीलंका की तरफ से कोई भी अर्धशतक नहीं जमा सका. टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे पाथुम निसंका जिन्होंने 45 गेंदों पर 40 रन बनाए. अंत में चरिथा असलंका ने तेज तर्रार पारी खेली और 25 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन बनाए. चामिका करुणारत्ने सात गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. धनंजय डि सिल्वा ने 26 रन बनाए.