टी 20 विश्व कप: पहले वार्मअप मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों मिली करारी शिकस्त
स्पोर्ट्स डेस्क
टी 20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के टारगेट को 26 गेंदें शेष रहते आसानी से पूरा कर लिया. इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. इस मैच में बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और हारिस रउफ नहीं खेले।
पाकिस्तान की टीम शादाब खान की कप्तानी में उतरी। एक तेज़ शुरुआत के बाद पाकिस्तान की टीम फिर संघर्ष करने लगी और निर्धारित 19 ओवरों में 160 रन ही बना सकी. जवाब में इंग्लैंड ने 14.4 ओवरों चार विकेट खोकर 163 रन बनाये और आसानी से मैच जीत लिया। उनकी तरफ से हैरी ब्रूक ने 24 गेंदों पर 45 रनों की तूफानी पारी खेली। उससे पहले बेन स्टोक्स ने सिर्फ 18 गेंदों पर 36 रन बनाकर जीत की बुनियाद रखी, इस बुनियाद को लियाम लिंनगस्टोने के आक्रामक 28 और सैम करन के कड़क 33 रनों की पारियों और मज़बूत बनाया. पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ शाहीन आफरीदी ने आज कई महीनों बाद मैदान पर वापसी की और दो ओवर डाले, हालाँकि उनको विकेट कोई नहीं मिला लेकिन रन भी मात्र सात ही दिए. हारिस रउफ की अनुपस्थित में पाकिस्तान का आक्रमण एकदम साधारण नज़र आया और लगभग सभी गेंदबाज़ों की ज़ोरदार पिटाई हुई.
इससे पहले पाकिस्तान ने बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड को 161 रनों का टारगेट दिया। पाकिस्तान के लिए इस मैच में बाबर और रिज़वान की गैरमौजूदगी में शान मसूद और हैदर अली ने पारी की शुरुआत की। शान मसूद आज पहली बार खुलकर खेलते हुए नज़र आये और 22 गेंदों 39 रनों की आक्रामक इनिंग खेलकर आउट हुए. हैदर अली 18, शादाब खान 14, इफ्तिखार अहमद 22 और आसिफ अली ने 14 रनों की पारियां खेलीं। आखिर में मोहम्मद वसीम ने 16 गेंदों में 26 रन बनाकर टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुँचाया। इंग्लैंड ने वार्म अप मैच का पूरा फायदा उठाते हुए अपने आठ गेंदबाज़ों को आज़माया.