टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान भी हुई अपसेट का शिकार, ज़िम्बाब्वे ने दी पटखनी
स्पोर्ट्स डेस्क
टी20 वर्ल्ड कप के उलटफेर की लंबी लिस्ट में अब पाकिस्तान का नाम भी जु़ड़ गया है. सुपर-12 के एक रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को 130 रन भी नहीं बनाने दिए और आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मैच में 1 रन से हराते हुए हैरतअंगेज जीत दर्ज की. इस हार के साथ ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है. पाकिस्तान भारत से पाना पहला मैच हार चूका है.
पाकिस्तान के सामने लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन लगातार दूसरे मैच में टीम के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही. बाबर आजम चौथे और रिजवान पांचवें ओवर में पवेलियन लौट गए. उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ 23 रन था. रिचर्ड एनगवारा, ब्रैड इवान्स और ब्लेसिंग मुजरबानी की पेस तिकड़ी ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को होश उड़ा दिए और आठवें ओवर में इफ्तिखार अहमद भी पवेलियन लौट गए.
पर्थ में सुपर-12 राउंड के इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की. टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और सबको चौंका दिया था. टीम ने इसे सही ठहराते हुए शुरुआत भी उसी अंदाज में की. टीम के लिए कप्तान क्रेग इरविन और वेसली मधवेरी की जोड़ी ने जोरदार आगाज किया. पहले ओवर में शाहीन अफरीदी पर 14 रन कूटने के बाद दूसरे ओवर में 9 रन भी बटोर लिए. पहले 4 ओवरों में ही जिम्बाब्वे ने 38 रन बटोर लिए.
पांचवें ओवर हारिस रऊफ ने पहला विकेट लिया और फिर धीरे-धीरे विकेट गिरने के साथ ही रनों की रफ्तार भी कम हो गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर ने खास तौर पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए. उनके अलावा शादाब खान और हारिस रऊफ ने भी जिम्बाब्वे पर लगाम कसने में अहम भूमिका निभाई. इस तरह जिम्बाब्वे ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए.