T20 World Cup: फाइनल 4 में पहुँचने वाली पहली टीम बनी न्यूज़ीलैण्ड
स्पोर्ट्स डेस्क
न्यूजीलैंड की टीम T20 World Cup 2022 के फाइनल 4 में पहुँचने वाली पहली टीम बन गयी है, आज उसने आयरलैंड की टीम को 35 रनों से हारकर अपने अंको की संख्या सात कर ली, अगर नेट रन रेट की बात की जाय तो उसके हिसाब से ग्रुप में उसके टॉप पर रहने की पूरी सम्भावना है ऐसे मैं उसका मुकाबला सेमीफइनल में ग्रुप 2 की दूसरे स्थान की टीम से हो सकता है. अब देखना हैं 6 नवंबर को भारत ज़िम्बाबवे को हराकर अपने ग्रुप में टॉप पर रहती है या फिर कोई अनहोनी होती है.
मैच में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की. इस दौरान ओपनर फिन एलेन (32) और डेवॉन कॉन्वे (28) ने शानदार शुरुआत दी. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने तीन नंबर पर आकर 35 बॉल पर 61 रनों की पारी खेल डाली. बीच में डेरेल मिचेल ने 21 बॉल पर 31 रन जड़ दिए. इस तरह न्यूजीलैंड टीम ने 6 विकेट पर 185 रन बना दिए.
आयरलैंड की ओर से गेंदबाजी में फास्ट बॉलर जोशुआ लिटल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक ली. जोशुआ ने केन विलियमसन, जिमी नीशम और मिचेल सेंटनर को अपना शिकार बनाया. बता दें कि मैच में जोशुआ ने 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 22 रन देकर 3 विकेट लिए.
186 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम की शुरुआत शानदार रही थी. पॉल स्टर्लिंग ने 27 बॉल पर 37 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे ओपनर और कप्तान एंड्रयू बालबिरनी ने 25 बॉल पर 30 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. इस तरह आयरलैंड की टीम 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी. इस तरह उसने 35 रनों से मैच गंवा दिया. लोकी फर्गक्यूसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
फैन्स अब इस सवाल का जवाब जानना चाह रहे हैं कि इस जीत के बाद भी क्या न्यूजीलैंड टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है? इसका जवाब है कि हां, कीवी टीम बाहर हो सकती है. मगर इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को अपना बाकी बचा आखिरी मैच करीब 185 रनों के अंतर से जीतना होगा. साथ ही इंग्लैंड को भी अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को करीब 128 रनों से हराना होगा.