टी20 वर्ल्ड कप: यूएई की हार में भी चमके मयप्पन, लगाई तिकड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क
टी20 वर्ल्ड कप में आज श्रीलंका और यूएई के बीच मैच खेला गया, मैच में यूएई के गूगली गेंदबाज़ कार्तिक मय्यपन एक यादगार प्रदर्शन किया। कार्तिक मय्यपन ने जिलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम में ग्रुप-ए के क्वालीफायर मुकाबले में लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ये पहली हैट्रिक है। मयप्पन टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।
कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका की पारी के 15वें ओवर में तिकड़ी बनाई । इस ओवर की चौथी गेंद पर पहले उन्होंने भानुका राजपक्षे को काशिफ दाउद के हाथों कैच आउट करवाया। ऑफ स्टम्प के बाहर फेंकी गयी इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलते हुए राजपक्षे डीप कवर में कैच आउट हो गए। पांचवीं गेंद पर चरिथ असालंका उनका शिकार बने। इस गुगली में अतिरिक्त उछाल था, जिसपर असलंका गच्चा खा गए और गेंद उनके बल्ले का एज लेकर कीपर के दस्तानों में समा गई। इसके बाद मयप्पन ने शानदार गूगली फेंकी जिसका नए आने वाले बल्लेबाज़ श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के पास कोई जवाब नहीं था। मय्यपन की यह गेंद शनाका के बैट और पैड के बीच से निकलती हुई स्टंप्स पर जा टकराई।
मय्यपन के अलावा यूएई के दुसरे गेंदबाज़ों ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की विशेषकर डेथ ओवरों में, और इसीलिए श्रीलंका एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. अच्छी शुरुआत के बावजूद भी श्रीलंका की टीम आठ विकेट पर सिर्फ 152 रन ही बना सकी.हालाँकि यह स्कोर भी यूएई के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ. वनिंदा हासुरंगा की जादुई गेंदबाज़ी के आगे यूएई की बल्लेबाज़ी नतमस्तक नज़र आयी.