टी-20 विश्व कप: बाबर को भारत पर पहली जीत मिलने का भरोसा
अदनान
ICC वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत को तरस रही पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म को यूएई में होने वाले टी -20 विश्व कप में कुछ अलग होने की उम्मीद है.
दुबई रवाना होने से पहले बाबर आज़म ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चूँकि पिछले कुछ सैलून में दुबई उनका होम ग्राउंड रहा है इसलिए पाकिस्तान की टीम वहां के हालात से भारत के मुकाबले ज़्यादा अच्छी तरह से वाकिफ़ हैं, हालाँकि बाबर ने साथ में यह भी कहा कि मैच वाले दिन जो टीम बेहतर खेलेगी वही जीतेगी।
इन दोनों चिरप्रतिद्वन्दियों का टी20 विश्व कप में आमना सामना 24 अक्टूबर को दुबई में होगा।
विश्व कप मुकाबलों में भारत के खिलाफ अभी तक जीत न मिलने की बात पर बाबर ने कहा कि वह अतीत की बात है, हमें दबाव का पता है, उम्मीद है कि यह मैच जीतकर हम लय बनायेंगे. हमारा आत्मविश्वास और मनोबल ऊंचा है. हम अतीत के बारे में नहीं बल्कि भविष्य के बारे में सोच रहे हैं और उसकी तैयारी कर रहे हैं.’
आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को पाकिस्तान का बल्लेबाजी सलाहकार और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर को गेंदबाजी सलाहकार बनाया गया है. आजम ने कहा ,‘‘ हेडन और फिलैंडर के पास काफी अनुभव है. हम उनसे सीखने की कोशिश करेंगे, हमारे खिलाड़ी तेजी से सीखने में माहिर हैं.’