T 20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की अफ़ग़ानिस्तान पर 4 रनों से जीत, SF की राह अब भी आसान नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क
टी 20 विश्व कप में आज ग्रुप 1 के महत्वपूर्ण मैच में बेहद रोमांचक क्रिकेट खेलने के बावजूद अफगानिस्तान की टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के अब सात अंक हो गए हैं और वह न्यूज़ीलैण्ड के बराबर पहुँच गयी है, इसके बावजूद उसके फाइनल 4 में पहुँचने की कहानी कल श्रीलंका से होने वाले मैच में इंग्लैंड की हार पर टिकी है. इंग्लैंड की जीत की सूरत में ऑस्ट्रेलिया का टी 20 विश्व कप से बोरिया बिस्तर बांध जायेगा। ऑस्ट्रेलिया मेज़बान देश के साथ ही पिछले चैम्पियन भी है. ऑस्ट्रेलिया के 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की टीम सात विकेट खोकर 164 रनों तक पहुँच गयी थी. अंतिम ओवरों में करामाती राशिद खान की तूफानी पारी की बदौलत अफ़ग़ानिस्तान की टीम जीत की दहलीज़ के बहुत करीब पहुँच गयी थी. अफ़ग़ानिस्तान की टीम एक समय बड़ी आसानी से मैच जीतती हुई लगा रही थी लेकिन में ताबड़तोड़ चार विकेट गिरने से अंतिम दो ओवरों में अफ़ग़ानिस्तान के सामने 35 रनों का टारगेट पहुँच गया जिसे राशिद खान ने पाने की भरपूर कोशिश की. आज की हार से एक बार फिर साबित हुआ कि टैलेंट होने के बावजूद अग़निस्तान टीम को अभी बड़ी टीमों के खिलाफ जीत हासिल करने का हुनर नहीं आया है, अक्सर जोश में होश खो बैठते हैं और साथ में हाथ में आया हुआ मैच भी.
एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने कप्तान एरॉन फिंच के बिना ही उतरी थी. ऐसे में टीम को कुछ बदलाव करने पड़े और ये सफल साबित नहीं हुए. अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 168 रन के स्कोर पर ही रोक दिया था. इसके बाद अफगान टीम ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को चिंता में डाल दिया था.
रहमानुल्लाह गुरबाज की धमाकेदार ओपनिंग के दम पर अफगानिस्तान ने 2 विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाए रखा. फिर गुलबदीन नईब और इब्राहिम जादरान के बीच 59 रनों की बेहतरीन साझेदारी ने अफगानिस्तान को अनपेक्षित जीत की उम्मीद जगा दी. यहां पर ऑस्ट्रेलिया ने एक ही ओवर में तीन विकेट गिराकर वापसी की. ग्लेन मैक्सवेल के सीधे थ्रो पर गुलबदीन नईब रन आउट हो गए, जबकि स्पिनर ऐडम जैम्पा ने उसी ओवर में दो और विकेट चटका दिए.
आखिरी ओवरों में स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने अपने बल्ले का जलवा दिखाया और सिर्फ 23 गेंदों में नाबाद 48 रन कूटकर टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था. 20वें ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी. राशिद ने इसमें 2 चौके और 1 छक्का जमाया, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने किसी तरह राशिद के हमले से ऑस्ट्रेलिया को बचाते हुए सिर्फ 4 रन से टीम को जिता दिया. साथ ही ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है. उसे अब श्रीलंका के भरोसे रहना होगा, जिसका मुकाबला इंग्लैंड से है.
ऑस्ट्रलिया को अब सारी उम्मीदें श्रीलंका से हैं क्योंकि वह तो आज के नतीजे के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है, ऐसे में कंगारू श्रीलंका की जीत की दुआ मांग रहे हैं. वहीँ इंग्लैंड के लिए भी फाइनल 4 में जाने के लिए जीत ज़रूरी है, यह अलग बात हैं कि उनके ऊपर NRR का कोई प्रेशर नहीं होगा। क्योंकि इस मामले में वह ऑस्ट्रेलिया से आगे हैं, ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट अब भी माइनस में है, तो इंग्लैंड को बस जीत ही चाहिए।