T20 WC: कोहली का फेक थ्रो वायरल, बांग्लादेश ने कहा, मिलने चाहिए थे पांच रन
स्पोर्ट्स डेस्क
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर फर्जी फील्डिंग का आरोप लगाया है.भारत के खिलाफ हार के बाद मीडिया से बात करते हुए नूरुल हसन ने कहा कि अंपायरों ने मैच के दौरान विराट कोहली की फर्जी फील्डिंग नहीं देखी.
फेक फील्डिंग के बारे में बात करते हुए नूरुल हसन ने कहा कि हमें फेक थ्रो के लिए 5 पेनल्टी रन मिल सकते थे और मैच का नतीजा हमारे पक्ष में होता, दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ. बांग्लादेश और भारत के बीच कल खेले गए मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बांग्लादेश की पारी के 7वें ओवर में लिटन दास ने डीप ऑफ साइड फील्ड की ओर शॉट खेला और गेंद अर्शदीप सिंह के पास गयी, जैसे ही अर्शदीप ने विकेट कीपर को थ्रो फेंका, विराट कोहली, जो पॉइंट पोजीशन पर थे, ने नाटक किया कि गेंद उनके पास आई और अपने नंगे हाथों से बॉलिंग एंड पर थ्रो फेंका।
क्रिकेट के नियम 41.5 के अनुसार बल्लेबाज को जानबूझकर विचलित करना, बाधा डालना या धोखा देना प्रतिबंधित है और यदि इस कानून का उल्लंघन किया जाता है, तो अंपायर डिलीवरी को डेड बॉल घोषित कर सकता है और बल्लेबाजी करने वाली टीम को पांच ओवर दिए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 चरण के अहम मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया है. एडिलेड में खेले गए मैच में भारत ने डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य दिया, प्रतिद्वंद्वी टीम 6 विकेट पर 145 रन बनाने में सफल रही।