T 20 WC: ग्रुप 2 टीमों का कल कड़ा इम्तेहान, अगर मगर का दौर जारी
ICC ट्वेंटी विश्व कप 2022 में, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों ने ग्रुप 1 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि ग्रुप 2 की सेमीफाइनलिस्ट टीमों का फैसला कल होगा। पाकिस्तान, भारत, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में हैं।
ग्रुप टू की सेमीफाइनलिस्ट टीमों का फैसला आईसीसीटी ट्वेंटी वर्ल्ड कप ग्रुप चरणों के अंतिम दिन किया जाएगा।
दिन के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना नीदरलैंड से होगा, इसमें जीत से प्रोटियाज सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
यदि मैच की बारिश हो जाती है या नीदरलैंड उलटफेर करता है, तो पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच का विजेता अंतिम चार टीमों में से होगा।
तीसरा मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा जहां भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना होगा। मैच वाश आउट होने पर भी भारत की टीम फाइनल 4 से बाहर हो सकती है.
अगर भारत जिम्बाब्वे से हार जाता है, तो पाकिस्तान या बांग्लादेश में से जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
पाकिस्तान का रन रेट भारत से बेहतर है जबकि बांग्लादेश की टीम -1.27 के साथ चौथे स्थान पर है।
जाहिर तौर पर भारत की हार के बाद भी बांग्लादेशी टीम के लिए हालात कठिन हैं, ऐसे में यह दक्षिण अफ्रीका की हार पर ज्यादा निर्भर करेगा.