T20 WC 2022: शोएब अख्तर ने साउथ अफ्रीका को बताया बहुत बड़ा चोकर
स्पोर्ट्स डेस्क
नीदरलैंड के खिलाफ मिली अप्रत्याशित हार से साउथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. वहीँ इस जीत से पाकिस्तान टीम को लाइफलाइन मिल गई. बांग्लादेश को हराने के साथ ही पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. शोएब अख्तर ने अफ्रीका टीम को बड़ा चोकर्स कहा. साथ ही धन्यवाद भी दिया कि उनकी हार की वजह से पाकिस्तान टीम को लाइफलाइन मिल गई है. वरना तो टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे से हारने के कारण पाकिस्तान टीम का बाहर होना लगभग तय था. अख्तर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो मैसेज शेयर किया.
वीडियो में शोएब अख्तर ने कहा, ‘थैंक्यू साउथ अफ्रीका. आप बहुत बड़े चोकर्स हैं. चोकर्स इसलिए हैं कि आपने पाकिस्तान को एक और चांस दिया है. बड़ी मेहरबानी आपकी. इंडिया पहुंच चुका है. सभी पाकिस्तानी चाहते हैं कि ये मैच जीतकर आगे जाएं. मुझे नहीं लगता था कि जिम्बाब्वे से हारने के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल में जाने लायक था.’
अख्तर ने वीडियो में आगे कहा, ‘पाकिस्तान को एक लाइफलाइन, लॉटरी मिली है. जहां पर अब पाकिस्तान क्वालिफाई कर सकता है. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच करो या मरो का मैच रहेगा. मैं मानता हूं कि बांग्लादेशी लोग शानदार हैं, लेकिन हमें इस वर्ल्ड कप की जरूरत है.