सिडनी के संकट मोचक हनुमा ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाना है। सिडनी में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद दोनों ही टीमों के लिये यह मैच डिसाइडर बन गया है। फिलहाल दोनों टीमें इस समय 1-1 से बराबरी पर हैं। हालांकि भारतीय टीम के लिये इस दौरे पर मैच दर मैच मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पहले 2 मैच में मोहम्मद शमी और उमेश यादव के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम के लिये तीसरे टेस्ट मैच के दौरान करीब 5 खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। ऐसे में भारतीय खेमे के लिये एक और बुरी खबर आई है, जिसके अनुसार सिडनी में भारतीय टीम के लिये मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाने वाले हनुमा विहारी चोट के चलते ब्रिस्बेन में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गये हैं।
हनुमा विहारी को सिडनी टेस्ट में पांचवे दिन खेलते हुए हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई, जिसके बावजूद वह मैदान पर टिके रहे और टीम के लिये ऐतिहासिक ड्रॉ हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। मैच खत्म होने के बाद हनुमा विहारी को स्कैन के लिये ले जाया गया जिसकी रिपोर्ट मंगलवार तक आनी है।
वहीं बीसीसीआई के एक आधिकारिक सूत्र ने जानकारी दी है कि हनुमा विहारी का गाबा में होने वाले टेस्ट मैच तक फिट हो पाना मुश्किल है, इसी वजह से उन्हें 15 जनवरी से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच को लेकर आराम दिया गया है।