न्यूयॉर्क:
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही हैं. उन्होंने आज यानी शानिवार को ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि न्यूयॉर्क पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है. ट्रम्प ने कहा कि उन्हें मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय द्वारा लाए गए एक मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्होंने अपने समर्थकों से विरोध करने का आह्वान किया. बता दें न्यूयॉर्क के पूर्व अभियोजक कुछ महिलाओं को दिए गए पैसे से जुड़े मामले की जांच कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने महिलाओं से कहा था कि यौन संबंधों के बदले में पैसे लेकर मामले को सार्वजनिक नहीं करे. पूर्व राष्ट्रपति के अनुसार उन्हें दोषी ठहराने की पूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रॉक उनसे नफरत करते हैं. ट्रंप ने अपने समर्थकों से विरोध प्रदर्शन करने को कहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यूयॉर्क में कानून प्रवर्तन अधिकारी ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप पर अभियोग भी लग सकता है.

ट्रंप अमेरिका के इतिहास में पहले पूर्व राष्ट्रपति होंगे जिन पर किसी मामले में आरोप लगाए जाएंगे. बता दें 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान 1.30 लाख डॉलर की जांच चल रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये पैसा डेनियल्स को इसलिए दिया गया है क्योकि वो ट्रंप के साथ अपने कथित रिलेशन के लेकर शांत रहे.

बता दें एक दिन पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर से फेसबुक ने बैन हटा दिया है. उन्होंने शुक्रवार को फेसबुक पर पोस्ट किया आई एम बैक. 2021 में कैपिटल हिल दंगे पर भड़काऊ पोस्ट के कारण फेसबुक ने ट्रंप के अकाउंट का सस्ंपेड कर दिया था.