स्वरा भास्कर ऑनलाइन बुलिंग में विश्वास नहीं करतीं
एक्ट्रेस स्वरा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं और इसी के चलते उनके पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भद्दी बातें करते नजर आ ही जाते हैं. अब एक ट्विटर चैट के दौरान स्वरा भास्कर ने बताया है कि कैसे ट्रोल्स उनके किसी भी पोस्ट को फिल्म वीरे दी वेडिंग के उनके मास्टरबेशन सीन से जोड़ देते हैं.
स्वरा ने अपनी ट्विटर पर हुई बातचीत को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘सोशल मीडिया एक (वर्चुअल) पब्लिक स्पेस है, जैसे रोड और रेस्टोरेंट होते हैं. लेकिन पब्लिक के बीच जिस सभ्य व्यवहार से हम रहने हैं, वह ऑनलाइन नहीं रखते. वीरे दी वेडिंग के रिलीज होने के बाद से मैं एक फूल की फोटो भी शेयर नहीं कर सकती, जिसे लोग फिल्म के मास्टरबेशन सीन या उंगली से लिंक ना करते हो.’
उन्होंने आगे कहा, ‘यह भद्दा है और साइबर सेक्सुअल हरासमेंट में आता है, लेकिन मैं ऑनलाइन बुलिंग से ना डरने और अपनी ऑनलाइन प्रेसेंस बनाए रखने में विश्वास रखती हूं. हम वर्चुअल पब्लिक स्पेस को नफरत और बुलिंग से भरा हुआ नहीं रख सकते हैं.’ इस पोस्ट के कैप्शन में स्वरा ने लिखा, ‘अपना सच कहो. डटे रहो.’