स्वामी प्रसाद की सांसद बेटी बोली, पिताजी अभी सपा में शामिल नहीं हुए
अखिलेश के साथ तस्वीर पर दिया यह जवाब
टीम इंस्टेंटखबर
योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी बेटी और बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि उनके पिता अभी समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं।
इस संबंध में भाजपा सांसद और मौर्य की पुत्री संघमित्रा मौर्य ने कहा कि उनके पिता ने इस्तीफा जरूर दिया है लेकिन अभी समाजवादी पार्टी या अन्य किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। यह पूछे जाने पर कि सोशल मीडिया में अखिलेश यादव के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य की तस्वीर वाला पोस्ट वायरल हो रहा है और यादव मौर्य का अपनी पार्टी में स्वागत कर रहे हैं।
संघमित्रा ने कहा, ‘‘2016 में भी जब पिताजी ने बसपा छोड़ा था तब सबसे पहले शिवपाल यादव ने इसी तरह अपने साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाला था, वह पोस्ट भी वायरल हुआ था।’’ संघमित्रा ने कहा, ‘‘मेरे पिता ने आज मीडिया से स्पष्ट कहा कि वह दो दिन बाद अपनी रणनीति तय करेंगे और उसका खुलासा करेंगे।’’
गौरतलब है कि मौर्य के इस्तीफे के बाद सपा प्रमुख यादव ने अपने साथ मौर्य की तस्वीर ट्वीट की थी.