अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच से पहले पिच क्यूरेटर की संदिग्ध मौत
स्पोर्ट्स डेस्क
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज खेले जा रहे मैच से पहले आबू धाबी के शेख ज़ायद स्टेडियम के चीफ पिच क्यूरेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. यूएई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जल्द ही संपूर्ण बयान साझा किया जाएगा. मोहन सिंह की मौत मैच से पहले ही हुई है, जिसका कारण पता करना बाकी है.
मोहन सिंह की संदिग्ध मौत से जुड़ी जांच अब स्थानीय पुलिस कर रही है. शुरुआती जांच के बाद ही किसी तरह के आधिकारिक बयान की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि मोहन सिंह अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य क्यूरेटर थे. मोहन सिंह मूल रूप से पंजाब के रहने वाले थे और 2003 में यूएई शिफ्ट हो गए थे.
मोहन सिंह लंबे वक्त से यूएई में रह रहे थे, उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व चीफ क्यूरेटर दलजीत सिंह के साथ पंजाब के मोहाली में काम किया है.