दिल्ली:
कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम पर कांग्रेस में अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. यहां 13 मई को स्पष्ट बहुमत से जीतने के बाद से ही यहां सीएम चेहरे को लेकर खींचतान जारी है. बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है लेकिन सीएम पद के दो प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई है. , सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार।

कर्नाटक के सीएम पद की रेस में दोनों नेताओं ने बुधवार को राहुल गांधी के साथ बैठक की थी. लेकिन इस मुलाकात के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका। ऐसे में आज चौथे दिन भी सीएम की घोषणा नहीं हो सकी. अब कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सीएम पद को लेकर मंथन चल रहा है. नाम की घोषणा जल्द की जाएगी।

सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान के बीच बुधवार को सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई है. राहुल से पहले दोनों नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की थी। लेकिन इन बैठकों के बाद भी सत्ता के बंटवारे के फॉर्मूले पर कोई सहमति नहीं बन पाई है.

सीएम पद को लेकर जारी रस्साकशी के बीच खुलासा हुआ कि कांग्रेस ढाई साल के फॉर्मूले पर काम कर रही है. सिद्धारमैया ढाई साल और फिर डीके शिवकुमार ढाई साल, लेकिन डीके शिवकुमार इस बात पर अड़े हैं कि मुझे पहले ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाए। इससे पहले डिप्टी सीएम का फॉर्मूला भी फेल हो चुका है. डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम बनाए जाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. डीके शिवकुमार ने दिल्ली में अपने भाई और सांसद डीके सुरेश के आवास पर पार्टी नेताओं और उनके समर्थकों से चर्चा की है.

इससे पहले बुधवार दोपहर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया का नाम फाइनल हो गया है। जिसके बाद समर्थकों ने उनके आवास के बाहर जश्न मनाया। वहीं, बेंगलुरु में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी चल रही है. बेंगलुरु के श्री कांतीरवा आउटडोर स्टेडियम में पंडाल निर्माण की तस्वीरें भी सामने आईं।