सूर्या का शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली ही गेंद पर 0,0,0
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के मिस्टर 360 बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीनों ODI में किसी भी डिग्री में कोई शॉट खेलने का मौका ही नहीं मिला क्योंकि उन्होंने जीरो डिग्री वाले तीन सुनहरे शून्य जो बना लिए. ऐसा करने वाले भारत के SKY पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. बता दें कि टी-20 क्रिकेट का वो स्टार बल्लेबाज हैं और उनकी स्टाइल और स्किल के पीछे क्रिकेट फैंस पागल हो गए, मगर वनडे में इस तरह फेल हुए कि यकीन करना मुश्किल हो गया। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें एश्टन एगर ने 36वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर बोल्ड मार पवेलियन भेजा। इससे पहले दो मैचों में भी सूर्या पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए थे। सूर्या ने इसके साथ ही लगातार तीन पारियों में गोल्डन डक पर आउट होकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।
इससे पहले वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, जहीर खान, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह तीन बार लगातार डक पर आउट हो चुके हैं, लेकिन इनमें से कोई भी बल्लेबाज लगातार तीन बार पहली ही बॉल पर आउट नहीं हुआ था। या तो कोई बल्लेबाज सिल्वर डक यानी दूसरी गेंद या तीसरी या फिर कई गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुआ था। सूर्या ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। टी-20 के स्टार बल्लेबाज के नाम ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है कि वे ताउम्र इसे नहीं भुला पाएंगे। सूर्या की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय भी बन गई है।
सबसे ज्यादा बार लगातार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो इस मामले में वेस्ट इंडीज के पूर्व बल्लेबाज गस लॉगी टॉप पर हैं। वेस्ट इंडीज के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज गस लॉगी पाकिस्तान के खिलाफ 4 बार डक पर आउट हुए थे।