इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ के लिए सूर्य कुमार, पृथ्वी शॉ का बुलावा
अदनान
विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया इस वक़्त पांच टेस्ट मैचों की श्रंखला के लिए इंग्लैंड के दौरे पर पर है. सीरीज़ का आग़ाज़ 4 अगस्त से होगा मगर उससे पहले ही टीम के तीन खिलाड़ी चोटिल होकर श्रंखला से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अब इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड बुलाया गया है.
शुभमन को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान घुटने के नीचे पैर के आगले हिस्से में चोट लगी थी जबकि आवेश खान का काउंटी एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान अंगूठा डिस्लोकेट हो गया और वाशिंगटन की उंगली की चोट भी बढ़ गई.
ऑफ स्पिनर जयंत यादव को भी वाशिंगटन की जगह लेने के लिये ब्रिटेन जाना था, लेकिन पता चला है कि अभी सिर्फ सूर्यकुमार और पृथ्वी को ही भेजा जायेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ चार अगस्त से शुरू होनी है. ऐसे में अगर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के बाद पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के लिए रवाना होते हैं, तो उनका पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल होगा. हालांकि, दोनों की फॉर्म को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि सीरीज़ में दोनों ही खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है.