वाराणसी:
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर से जुड़े मामले में गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. हाईकोर्ट ने परिसर में हो रहे एएसआई सर्वे को जारी रखने के निर्देश दिए हैं. इस सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने अपील की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. अब कोर्ट के फैसले के बाद ज्ञानवापी में तुरंत सर्वे शुरू हो जाएगा. हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अब मुस्लिम पक्ष अपनी अपील लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगा.

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कोर्ट के फैसले पर बयान दिया है कि कोर्ट ने सर्वे को मंजूरी दे दी है. एएसआई ने अपना हलफनामा दे दिया है और कोर्ट का आदेश आ गया है, इसलिए अब कोई सवाल नहीं उठता. वकील ने कहा कि कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की दलीलों को खारिज कर दिया है. हाई कोर्ट के फैसले के बाद प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है कि राम मंदिर का फैसला होते ही सर्वे से सच्चाई सामने आ जाएगी. अब सभी शिव भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होंगी.