“मान लो बजट अच्छा है, वरना 2000 करोड़ रूपये अच्छा बताने में खर्च कर देगी सरकार”: बॉक्सर विजेंद्र का तंज़
टीम इंस्टेंटखबर
संसद में आज पेश हुए 2022-23 का बजट पेश किया गया जिसपर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सुनने को मिल रही हैं, इन्हीं में एक प्रतिक्रिया ऐसी भी आयी है, जिसमें नफे-नुकसान की बात तो नहीं लेकिन व्यंग्य ज़बरदस्त है। यह प्रतिक्रिया ओलंपियन बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह की ओर से आये है.
विजेंदर सिंह ने बजट पेश होने के बाद ट्वीट करते हुए कहा, “भाई चुपचाप मान ले ना कि बजट अच्छा है, वरना 2000 करोड़ विज्ञापन में ये बताने के लिए खर्च कर दिया जाएगा की बजट बहुत अच्छा है”
विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से पैनी बयानबाजी करने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कुछ इसी तरह की टिप्पणी 28 जनवरी को वाराणसी में भी की थी। सरकारी सुविधा और बजट में मोदी सरकार द्वारा की जा रही कटौती से संबंधित कांग्रेस की एक बुकलेट का लोकार्पण करते हुए विजेंदर सिंह ने आरोप लगाया था कि सरकार ने सैनिकों की डिसेबिलिटी पेंशन पर टैक्स, सीएसडी कैंटीन पर जीएसटी और अर्द्धसैनिक बलों के साथ सौतेला व्यवहार किया है।