स्वार्थी नेताओं का साथ देने से होता है दीर्घकालीन नुकसान: लक्ष्य
सीतापुर-मछरेटा
भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की सीतापुर टीम ने “जगेगा बहुजन, बढ़ेगा बहुजन, हुक्मरान बनेगा बहुजन” अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन लक्ष्य कमांडर सुदर्शन भारती के नेतृत्व में सीतापुर के मछरेटा क्षेत्र के गांव बिजवामऊ में किया। जिसमें कड़कड़ाती ठण्ड के बावजूद, लखनऊ से आईं लक्ष्य की महिला कमांडरों को सुनने के लिए बहुजन समाज के लोग विशेषतौर से महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |
इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडरों ने सामाजिक क्रांति के बिना राजनैतिक क्रांति अधूरी है, विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा महापुरुषों के संघर्षों को याद करते हुए उनके सम्मान में जोरदार नारे भी लगाए |
स्वार्थी नेताओं का साथ देने से तत्कालीन व्यक्तिगत फायदा हो सकता है लेकिन समाज को दीर्घकालीन नुकसान अवश्य होगा अर्थात् समाज को धोखा देने वाले नेताओं से बचना होगा,समाज के लोगों को अच्छे बुरे में भेद करना होगा, तत्कालीन व्यक्तिगत फायदे से बचना होगा क्योंकि इन स्वार्थी नेताओं के स्वार्थ के कारण ही दीर्घकालीन समय से समाज की दुर्दशा बनी हुई है। मान्यवर कांशीराम साहब ने तो इनकी तुलना चमचे से की है जो अपने आप कुछ नहीं कर सकता है। वह तो किसी और के हाथों में खेलता है ऐसे नेता टिकाऊ नहीं होते है अक्सर वे अपने स्वार्थ के लिए अपना पाला बदलते रहते है, कभी इस पाले में तो कभी उस पाले में, इनको दूर दूर तक समाज के दुःख दर्द से कोई लेना देना नहीं होता है। समाज के लोगों को ऐसे नेताओं से बचना चाहिए। यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही |
उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को जागरूक होना होगा और ऐसे नेताओं पर नज़र रखनी होगा, उनसे समाज हित में किये गए कार्यों पर जवाब मांगना होगा तभी जाकर ऐसे लोगों पर लगाम लग सकेगी, दीर्घकालीन नुकसान से बचा जा सकेगा |
लक्ष्य युथ कमांडर कुलदीप बौद्ध ने गीतों के माध्यम से महापुरुषों के संघर्ष को याद किया और समाज से आवाह्न किया कि वे महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलें। गांव वासियों ने लक्ष्य कमांडरों के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके साथ मिलकर आंदोलन को मजबूत करने का संकल्प लिया |
इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, राजकुमारी कौशल, विजय लक्ष्मी गौतम, रश्मि गौतम, नीलम चौधरी, पुष्पा भारती,कंचन नैना, देवकी बौद्ध, लक्ष्य युथ कमांडर विनय प्रेम, कालीचरन भारतीय, अरविन्द चौधरी, छोटू गौतम, अनिल भारती, महेश प्रसाद भारती प्रधान, बी पी हंस, सुदर्शन भारती, शयामा कुमार मौर्य, कमलेश कुमार भारती,कुलदीप बौद्ध, शैलेन्द्र राजवंशी व माता प्रसाद ने हिस्सा लिया |