Tokyo Olympics: सुपर मॉम मैरीकॉम की जीत से शुरुआत, मनिका बत्रा अगले दौर में
अदनान
टोक्यों ओलिंपिक में सुपर मॉम मेरी कॉम ने जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की है, मैरीकॉम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था. लेकिन अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए मैरीकॉम जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैरीकॉम ने अगले राउंड में जगह बना ली है. मैरीकॉम अपना आखिरी ओलंपिक खेल रही हैं.
मैरीकॉम ने तीसरे राउंड में आते ही अटैक शुरू कर दिया है. मैरीकॉम के सामने हर्नांडिज गार्सिया डिफेंस की स्थिति में नज़र आ रही हैं. मैरीकॉम ने पहले दो राउंड में अपनी उर्जा को बचाकर रखा और अब आते ही अटैक शुरू कर दिया.
वहीँ भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने बेहतरीन खेल दिखाया है. शानदार वापसी करते हुए मनिका बत्रा अगले दौर में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं. मनिका बत्रा ने पहले दो गेम गंवा दिए थे. लेकिन वह जीत गई हैं. मनिका बत्रा ने मागरिटा को 4-3 से हराया है.
हालाँकि मुकाबले के तीसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्टार खिलाड़ी मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना पाईं. वहीं दीपक कुमार और दिव्यांश पंवार भी 10 मीटर एयर राइफल में फाइनल में नहीं पहुंच पाए.
टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान को दूसरे राउंड में उलटफेर का शिकार होना पड़ा. उन्हें खुद से नीची रैंक वाले हॉन्ग कॉन्ग के लैम ने 4-3 से मात दी. सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी भी टेनिस के महिला डबल्स के पहले राउंड में बाहर हो गई.
2020 में भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने निराश किया है. उन्हें महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. मनु भाकर 575/600 अंक के साथ 12वें स्थान पर रहीं. फाइनल में पहुंचने के लिए टॉप 8 में आना था. मनु से मेडल की उम्मीद थी, लेकिन वह वहां तक नहीं पहुंच पाईं.
इस अहम मुकाबले में मनु की पिस्टल ने भी साथ नहीं दिया. दूसरी सीरीज के बीच में मनु की पिस्टल के इलेक्ट्रॉनिक ट्रिगर में सर्किट की खराबी थी. 19 वर्षीय को तब कोच और जूरी के एक सदस्य के साथ टेस्ट टेंट में जाना पड़ा, जहां इसे बदला गया.
ये पूरी प्रक्रिया मनु भाकर को महंगी पड़ी और उन्हें 575 अंकों के साथ ही संतुष्ट होना पड़ा. हालांकि मनु ने 5वीं सीरीज में वापसी की थी. उन्होंने इस सीरीज में 98 रन बटोरे थे. मनु के लिए यह एक कठिन दिन था, क्योंकि उन्हें तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा और तीसरी सीरीज में वह 5 मिनट तक शूटिंग नहीं कर पाईं.
मनु के अलावा इस मुकाबले में भारत की ही यशस्विनी सिंह देसवाल भी शिरकत कर रही थीं. उन्हें भी यहां हार का सामना करना पड़ा. देसवाल 574 स्कोर करके 13वें स्थान पर रहीं. शीर्ष पर चीन की जियान रानशिंग रहीं. उन्होंने 587 अंक हासिल किया. वहीं, यूनान की अन्ना कोराक्की दूसरे और रूसी ओलंपिक समिति की बी वितालिना तीसरे स्थान पर रहीं.