लॉकडाउन के दौरान हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या की बाढ़
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि पिछले छह महीने में विशेष रूप से फरवरी से जुलाई के बीच प्रदेश में आत्महत्या के कारण 466 व्यक्तियों ने अपनी जान गंवाई। इनमें से अप्रैल, मई, जून और जुलाई में 349 मामले सामने आए। इसकी वजह से राज्य में आत्महत्या के मामलों में काफी वृद्धि हो गई है।
मामलों में हुए इजाफा में जनवरी से मासिक आत्महत्याओं की संख्या में वृद्धि देखी गई है। जनवरी में 40 मामले आत्महत्या के सामने आए। लेकिन जून के अंत तक ये संख्या बढ़कर 112 हो गई, जबकि जुलाई में 101 लोगों की मौत आत्महत्या की वजह से हुई। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में इस भयावह कदम को उठाने की संख्या लगभग 60:40 के अनुपात में है, जो परेशान करने वाला है।