काली चुड़ैल कहने वालों की सुहाना ने लगाई क्लास
आए दिन फिल्मी स्टार्स सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद तो स्टार किड्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि स्टार्स भी इसका जवाब अच्छे से दे रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी ऐसा ही कुछ किया है। सुहाना ने ऐसे ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया है जो लोगों के रंग का मजाक बनाते हैं।
मंगलवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि ब्लैक शब्द का हिंदी मतलब काला होता है। काली शब्द उन महिलाओं को संबंधित करने के लिए काम में लिया जाता है जो डार्क रंग की होती हैं। सुहाना ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘इस वक्त काफी कुछ चल रहा है और इन्हीं में से यह भी एक मुद्दा है जिसे हमें ठीक करने की जरूरत है। यह केवल मेरे बारे में ही नहीं है। यह हर जवान लड़की और लड़के के बारे में है जो बिना किसी वजह से हीन भावना के बड़े होते हैं। जब मैं 12 साल की थी तो लोगों ने मुझे बताया कि मेरे स्किन कलर की वजह से मैं बदसूरत हूं।’
सुहाना ने आगे लिखा, ‘दुखी करने वाली बात यह है कि हम सब भारतीय हैं और अधिकतर भारतीय ब्राउन रंग के होते हैं। हां, हम सबके शेड्स (छाया) अलग-अलग होते हैं लेकिन यह कोई महत्व नहीं रखता है। आप मेलेनिन को खुद से दूर रखने की कितनी ही कोशिश कर लीजिए लेकिन आप नहीं कर पाएंगे। अपने खुद के लोगों से हेट करने का मतलब है कि आप असुरक्षित हैं।’
सुहाना आगे कहती हैं, ‘मुझे खेद है, अगर आपको सोशल मीडिया, इंडियन मैचमेकिंग या फिर आपके परिवार ने ये विश्वास दिलाया है कि अगर आपकी हाइट 5 फीट 7 इंच नहीं है और आप गोरे नहीं हैं तो खूबसूरत भी नहीं हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि यह जानकर आपको मदद मिलेगी कि मैं 5 फीट 3 इंच की हूं और मेरा रंग ब्राउन है। मैं इसके बारे में काफी खुश हूं और आपको भी होना चाहिए।’
मालूम हो, लोगों ने सुहाना खान को भी उनके कलर को लेकर ट्रोल किया था। लोगों ने उन्हें ‘काली चुड़ैल’ कह दिया था। सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनका ये पोस्ट उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है जो बाकी लोगों के स्किन रंग का मजाक उड़ाते हैं। सुहाना के इस पोस्ट को 3 लाख के करीब लोगों ने पसंद किया है। रिप्लाई में लोग उनके स्टैंड का समर्थन कर रहे हैं।