कामयाब उम्मीदवारों को नहीं मिल रहा जीत का प्रमाण पत्र, सपा ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश चुनावी में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी आरोप लगा रही है कि उसके कई जीत दर्ज कर चुके प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है।
चुनाव आयोग को समाजवादी पार्टी की ओर से लिखी गई चिट्ठी में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आरोप गाया है कि औरैया जिले के दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र से विजयी हुए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी प्रदीप यादव को प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है।
इसके अलावा चिट्ठी में शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राजेश यादव के नाम के साथ बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र के कुर्सी विधानसभा सीट, प्रतापगढ़ के रानीगंज, कन्नौज के छिबरामऊ और तिर्वा विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज क्षेत्र से विजयी सपा प्रत्याशियों को भी प्रमाणपत्र न मिलने का आरोप लगाया है।
मालूम हो कि सपा नेता यूपी चुनाव 2022 के चुनाव में मिली सपा गठबंधन की हार को अप्रत्याशित बता रहे हैं। इस बार भाजपा को पटखनी देने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के साथ हाथ मिलाया था।
चुनावी विशेषज्ञ बता रहे हैं कि भाजपा यादव वोट बैंक में भी सेंधमारी करने में सफल रही, जबकि अखिलेश यादव मुस्लिमों के साथ अन्य पिछड़े वर्गों को लामबंद करने में पूरी तरह से फेल हो गये।