सब जूनियर अण्डर-13 नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप लखनऊ में 19 नवम्बर से
लखनऊ:
उ0प्र0 बैडमिंटन संघ के सचिव डा0 सुधर्मा सिंह ने आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि योनेक्स सनराईज 34वां सब जूनियर अण्डर-13 नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप 19 नवम्बर से बी0बी0डी0 बैडमिंटन अकादमी के बैडमिंटन हाल में आयोजित की जायेगी।
चैम्पियनशिप का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक करेंगे। चैम्पियनशिप में बालक एवं बालिका की एकल एवं युगल स्पर्धा खेली जायेगी, जिसमें देश के भर के 31 राज्यों से से लगभग 300 बालक/बालिका भाग लेगें। चैम्पियनशिप में भाग ले रहे सीडेड खिलाड़ियों की सूची संलग्न है।
चैम्पियनशिप में 2 राज्य सिक्किम एवं मेघालय किन्ही कारणों से भाग नहीं ले रहीं हैं, अन्य सभी 31 टीम बैडमिंटन अकादमी, गोमती नगर, लखनऊ पहुंच चुकी हैं तथा सभी टीमों ने आज अकादमी में अभ्यास किया। खिलाड़ियों के रहने, आने जाने तथा भोजन की व्यवस्था उ0प्र0 बैडमिंटन संघ द्वारा की गयी है। बैडमिंटन हाल में मीडिया बन्धुओं के बैठने तथा रिपोर्टिंग हेतु पृथक स्थान आरक्षित किया गया है।
चैम्पियनशिप में सभी मैच नॉक आउट आधार पर होंगे। चैम्पियनशिप का समापन दिनांक 23 नवम्बर 2022 दिन बुधवार को बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में सम्पन्न होगा। समय की सूचना बाद में साझा की जायेगी। इस चैम्पियनशिप के आयोजन समिति के चेयरमैन-विराज सागर दास एवं प्रेसीडेन्ट-डा0 नवनीत सहगल, सचिव-डा0 सुधर्मा सिंह तथा निर्णायक (त्ममितमम) पी0 रामा कृष्नैया होंगे।