मैक्ग्रा, वाल्श, एंडरसन की जमात में शामिल हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, पूरे किये 500 टेस्ट विकेट
नई दिल्ली। पहला टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जबरदस्त वापसी की है। सीरीज के तीसरे व निणार्यक मुकाबले ने इंग्लैंड ने विंडीज पर लगाम कस दी है। इंग्लैंड ने विंडीज के सामने 399 रनों का टारगेट रखा है, लेकिन जवाब में मेहमान टीम लड़खड़ा गई है। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राॅड ने पहली पारी में 6 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में भी धमाल मचा दिया। उन्होंने दूसरी पारी में क्रेग ब्रैथवेट को एलबीडब्ल्यू आउट करके अपने टेस्ट 500 करियर विकेट पूरे कर लिए हैं।
इसी के साथ करियर का 140वां टेस्ट खेल रहे ब्रॉड 500 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के चाैथे तेज गेंदबाज बन गए हैं। वहीं इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन 589 विकेट ले चुके हैं। वहीं दो और तेज गेंदबाज हैं जो ऐसा काम कर चुके हैं। कर्टनी वाल्श (519), ग्लेन मैक्ग्राथ (563), ऐसे तेज गेंदबाज रहे हैं जो 500 से अधिक विकेट अपने नाम करने में सफल हुए हैं।
भले ही स्टुअर्ट ब्राॅड ने यह करिश्मा किया हो, लेकिन वह सबसे ज्यादा समय लेकर 500 विकेट ले सके हैं। ब्रॉड ने 140 मैच खेलकर 500 विकेट पूरे किए। इसी के साथ वह सबसे धीमी रफ्तार के साथ ऐसा करने वाले गेंदबाज बने हैं। तेज गेंदबाजों में मैक्ग्राथ ने 110 में, जबकि एंडरसन ने 129 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं श्रीलंका के स्पिनर मुथैय्या मुरलीधरन ने महज 87 मैच खेलकर ही यह आंकड़ा छू लिया था।
इसके अलावा ब्राॅड टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले कर्टनी वाल्श (519), शेन वॉर्न (708), मुथैय्या मुरलीधरन (800), ग्लेन मैक्ग्राथ (563), अनिल कुंबले (619), जेम्स एंडरसन (589*) 500 से अधिक विकेट अपने नाम कर चुके हैं।