पैग़म्बर का अनादर: भोपाल की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन
भोपाल: दुनिया के कई देशों की तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ। शहर के इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति के विरोध में सैकड़ों लोग एकत्रित हुए थे, हाथों में तख्तियां लेकर उन्होंने नारेबाजी की। फ्रांस का राष्ट्रीय ध्वज जलाकर विरोध जताया। वे लोग फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का विरोध कर रहे थे।
शिवराज ने दी वार्निंग
इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है। इसकी शांति को भंग करने वालों से हम पूरी सख्ती से निपटेंगे। इस मामले में 188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, वो चाहे कोई भी हो।
200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने विधायक आरिफ मसूद सहित करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोरोना काल में शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रदर्शन में शहर काजी मुश्ताक अली नदबी, मुस्ती-ए-शहर अबुल कलाम कासमी ने भी फ्रांस के राष्ट्रपति का विरोध कर सामूहिक दुआ की। जिला प्रशासन को दिए ज्ञापन में कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति माफी मांगें। विधायक मसूद ने भारत सरकार से फ्रांस से सभी तरह के संबंध तोड़ने की अपील की है।
पैग़म्बर मोहम्मद पर की थी अभद्र टिप्पणी
बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने पैगंबर हजरत मोहम्मद की शान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। इससे दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है।