हार के बाद बोले स्टोक्स, जारी रहेगा बैजबॉल अप्रोच
एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले को गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बैजबॉल अप्रोच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इसी तरह खेलना जारी रखेंगे।
एजबेस्टन में खेले इस मुकाबले में कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले दिन के आखिरी सत्र में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी थी। स्टोक्स के इस फैसले पर कई दिग्गजों ने हैरानी जरूर जताई थी, लेकिन अब बेन स्टोक्स ने इस फैसले पर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि मुझे किसी तरह का कोई दुख नहीं है। मैने इसे एक मौके के तौर पर देखा।
पहली पारी को 8 विकेट पर ही घोषित करने के फैसले पर स्टोक्स ने कहा कि ‘किसी के लिए बाहर जाकर 20 मिनट बल्लेबाजी करना कभी आसान नहीं होता। कौन जानता है? हो सकता है कि रूट और जिम्मी आउट हो जाते और हम उसी जगह होते। हम इसी रणनीति के साथ खेलना जारी रखेंगे।
बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है कि हम इस टेस्ट मैच को 5 दिन तक खेलने में कामयाब रहे। इस मैच में काफी सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिले. मैं इस मुकाबले को कभी नहीं भूल पाऊंगा, हारने पर दुख जरूर होता है, लेकिन हम इसी तरह खेलना जारी रखेंगे।