भारत के शेयर बाजार ने आज दिवाली जैसा जश्न मनाया, हालाँकि दीवाली अभी काफी दूर है। सेंसेक्स पहली बार 83 हजार अंकों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। दरअसल, अमेरिका में महंगाई दर उम्मीद से कम रहने की वजह से शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में करीब 1600 अंकों की तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी में 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। यानी दोनों ही आज डेढ़ फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका में महंगाई दर में उम्मीद से ज्यादा गिरावट की वजह से यह माना जा रहा है कि सितंबर में होने वाली फेड मीटिंग में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी या इससे ज्यादा की कटौती हो सकती है। जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई है। सीएमई फेडवॉच के मुताबिक, इससे 18 सितंबर को फेड रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की संभावना 66 फीसदी से बढ़कर 85 फीसदी हो गई है, जबकि 50 बीपीएस की बड़ी कटौती की संभावना 34 फीसदी से घटकर 15 फीसदी रह गई है।

जानकारों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमत 72 डॉलर प्रति बैरल से भी कम है। जिसका असर शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 1439.55 अंक तेजी के साथ 82,962.71 अंक पर बंद हुआ। वैसे कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स करीब 1600 अंकों की तेजी के साथ 83,116.19 अंक के लाइफटाइम हाई पर भी पहुंचा।गुरुवार को सेंसेक्स 81,930.18 अंक पर खुला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी की बात करें तो इसमें भी अच्छी तेजी देखने को मिली है। आंकड़ों के मुताबिक यह 470.45 अंकों की तेजी के साथ 25,388.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 515 अंक बढ़कर 25,433.35 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। शेयर बाजार में आई इस तेजी के कारण बाजार निवेशकों ने भी खूब कमाई की है। शेयर बाजार निवेशकों का लाभ और हानि बीएसई के मार्केट कैप में होने वाली बढ़ोतरी और गिरावट से जुड़ा हुआ है। बुधवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,60,76,150.02 करोड़ रुपये था। जो गुरुवार को 4,66,66,051.26 करोड़ रुपये पर आ गया। यानी 5,89,901.24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर हिंडाल्को के शेयर में 4.15 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को भारती एयरटेल के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जो एनएसई पर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 1,650.75 रुपये पर पहुंच गया। पिछले चार कारोबारी सत्रों में इस शेयर में करीब 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वैसे बाजार बंद होने के बाद कंपनी का शेयर 3.56 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। एनटीपीसी का शेयर 3.36 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस 3.36 फीसदी और ग्रासिम का शेयर 2.94 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।