पैनिक में शेयर बाज़ार, 11 लाख करोड़ रुपए स्वाहा
चीन से आए एचएमपीवी वायरस की वजह से सोमवार को शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली. वास्तव में कर्नाटक में दो और गुजरात में एक आने से शेयर बाजार में काफी पैनिक देखने को मिला. बांबे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए. टाटा स्टील से लेकर इंफोसिस तक 30 में से 28 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को करीब 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया.
चीनी वायरस के अलावा शेयर बाजार में गिरावट के कुछ और प्रमुख कारण भी माने जा रहे हैं. डॉलर के मुकाबले में रुपए में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों की बिकवाली का दौर लगातार जारी है. एशियाई बाजारों में भी सोमवार को 1.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. अंत में बजट और फेड पॉलिसी के साथ तिमाही नतीजों से मिलने वाले संकेतों से शेयर बाजार का मूड कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. वैसे बीते दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
शेयर बाजार में सोमवार को डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,258.12 अंकों की गिरावट के साथ 77,964.99 अंकों पर बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स 79,281.65 अंकों पर ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान 1,441.49 अंकों की गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 77,781.62 अंकों पर आ गया. वैसे सेंसेक्स में बीते दो दिनों में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. बीते दो दिनों में सेंसेक्स में 1,978.72 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को निफ्टी 388.70 अंकों की गिरावट के साथ 23,616.05 अंकों पर बंद हुआ. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 452.85 अंकों की गिरावट के साथ 23,551.90 अंकों के लोअर लेवल पर भी पहुंच गया. वैसे निफ्टी में बीते दो दिनों में 572.6 अंकों की गिरावट देखी जा चुकी है.
इस बड़ी गिरावट के बीच कुछ शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. आंकड़ों के अनुसार अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में 1.94 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. वहीं टाटा कंज्यूमर के शेयर में 1.12 फीसदी और टाइटन के शेयर में 0.72 फीसदी की तेजी देखने को मिली. एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में मामूली इजाफा देखने को मिला.
वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो एनएसई पर टाटा स्टली के शेयर में सबसे ज्यादा 4.60 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. ट्रेंट के शेयर 4.35 फीसदी डूबकर बंद हुए. बीपीसीएल और एनटीपीसी के शेयर 3.60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर 3.61 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.
अगर बात शेयर बाजार निवेशकों की करें तो उन्हें सोमवार को करीब 11 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,49,78,130.12 करोड़ रुपए था. जो सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद 4,38,79,406.58 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि शेयर बाजार निवेशकों को पूरे दिन 10,98,723.54 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया.