पत्रकार हत्याकांड में थाना प्रभारी निलंबित, 6 आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पत्रकार रतन सिंह की हत्या के मामले में फेफना के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दस व्यक्तियों के खिलाफ मुक़दमा
अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने मंगलवार को बताया कि एक टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह के पिता विनोद सिंह की शिकायत पर सोमवार की रात फेफना थाने में भारतीय दंड विधान की बलवा और हत्या के आरोप की धाराओं में दस व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी निलंबित
उन्होंने बताया कि पुलिस ने छह आरोपियों सुशील सिंह, सुनील सिंह, अरविंद सिंह , वीर बहादुर सिंह, दिनेश सिंह और विनय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि विनोद सिंह ने शिकायत की है कि उनके पुत्र को गांव का ही सोनू सिंह कल रात आठ बजे घर से बुलाकर ले गया तथा उसके घर पर पहले से ही मौजूद लोग लाठी, डंडों और रिवाल्वर से लैस थे। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने ही रतन की हत्या कर दी। यादव ने बताया कि इस मामले में फेफना थाना प्रभारी शशि मौलि पांडेय को निलंबित कर दिया गया है तथा राजीव मिश्रा को नया प्रभारी बनाया गया है।
10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा
शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत पत्रकार रतन सिंह के परिजनों को मंगलवार 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने लखनऊ में बताया कि मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ हर संभव कार्रवाई का निर्देश दिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वारदात को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा है।