वोटों के भूखे और भारत की समावेशिता के लिए खतरा हैं अमित शाह: TMC
कोलकाता: गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। टीएमसी ने गृह मंत्री को याद दिलाया कि किस तरह से उनके लोगों ने कोलकाता में ईश्वर चंद विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ था और वह बंगाल की संस्कृति को पुन:स्थापित करने की बात कह रहे हैं। इसके अलावा टीएमसी ने शाह को भारत की समावेशिता के लिए खतरा बताया है।
तृणमूल कांग्रेस के नेता और बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, “अमित शाह की प्राथमिकताएं अब भी स्पष्ट हैं, जब राज्य महामारी और प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। बंगाल, इस आदमी का चेहरा याद करो जो सिर्फ तुम्हारे वोटों का भूखा है और कुछ नहीं।”
तृणमूल कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल ने लिखा “अमित शाह, जो खुद को भारत की विशिष्टता खतरे में डालते हैं, वो बंगाल की संस्कृति को पुन:स्थापित करने की बात कह रहे हैं। क्या उन्हें याद नहीं वो ममता बनर्जी ही थीं जिन्होंने विद्यासागर जी की मूर्ति को पुन:स्थापित करवाया था जिन्हें उनके आदमियों ने उनके सामने ही तोड़ा था।
बता दें मंगलवार को वर्चुअल रैलीके दौरान शाह ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल देश का एकमात्र राज्य है, जहां राजनीतिक हिंसा का कारोबार फल-फूल रहा है। जिस दिन भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी, उस दिन कुछ ही क्षणों में ‘आयुष्मान भारत’ योजना को लागू करेगी।