बरेली में कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन में भगदड़ जैसे हालात
टीम इस्टैंटखबर
स्कूटी और स्मार्टफोन की लालच में बरेली में आज आयोजित कांग्रेस की ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मैराथन में लड़कियों की भीड़ इतनी पहुंच गयी कि वहां भगदड़ जैसे हालात हो गए. मैराथन में जहां कई छात्राएं गिर गईं, जिससे कइयों को चोट पहुंची है.
अधिकतर महिलाओं और किशोरियों के चेहरे से मास्क भी गायब थे. जैसे ही दौड़ शुरु हुई, आगे की कुछ महिलाएं गिर गई. जिसके बाद पीछे से आ रही भीड़ रुक नहीं रही थी. हालांकि, वहां खड़े कई लोगों ने भीड़ को रोकने की कोशिश की. लेकिन फिर भी करीब 20 लड़कियां जमीन पर गिर गई थीं. इस दौरान चीख-पुकार मच गयी.
कांग्रेस नेता और बरेली की पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने इसका आयोजन किया था. उनका कहना है कि इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. ऐरन ने कहा, ‘हजारों की भीड़ वैष्णो देवी भी गई थी. उसके बारे में क्या? देखिए, ये इंसानी फितरत होती है कि पहले हम आगे बढ़े, पहले हम. ये स्कूली छात्राएं हैं और वे केवल थोड़ी बहुत भागदौड़ हो गई. लेकिन अगर किसी को किसी कारण से बुरा लगा है, तो मैं कांग्रेस की तरफ से माफी मांगना चाहती हूं. कांग्रेस के बढ़ते जनाधार की वजह से इस तरह की साजिश भी हो सकती है.’