वन डे सीरीज़ में दर्शकों से सूने रहेंगे स्टेडियम
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद विराट सेना को 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन करना है। जहां पर 5 मैचों की टी20 सीरीज की मेजबानी अहमदाबाद के मोटेरा मैदान पर दर्शकों के बीच की जायेगी तो वहीं पर 3 मैचों का आयोजन पुणे में होना है। हालांकि दर्शकों की मौजूदगी को लेकर बीसीसीआई ने शनिवार को फैन्स को निराश करने वाला फैसला सुनाया है।
महाराष्ट्र सरकार ने बीसीसीआई को वनडे सीरीज का आयोजन करने की इजाजत तो दी है लेकिन बंद दरवाजों के पीछे, जहां पर दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी। इसके बाद बीसीसीआई ने 23 मार्च को प्रस्तावित पहले मैच को पुणे में ही खेलने का फैसला किया है, हालांकि बाकी के दो मैचों की मेजबानी को लेकर बोर्ड पुणे के बजाय मुंबई या दिल्ली को चुन सकता है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते भारत में करीब एक साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है, जहां पर चेपॉक में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में लगभग 13 महीने बाद फैन्स की भी वापसी हुई। इसके बाद से ही बोर्ड और फैन्स इस उम्मीद में हैं कि किसी तरह से सुरक्षित माहौल में फैन्स की स्टेडियम में वापसी हो सके। हालांकि महाराष्ट्र में पिछले कुछ हफ्तों में बढ़ने वाले कोरोना केसों की वजह से सरकार और बोर्ड ने यह फैसला लिया है।
गौरतलब है कि इस बीच ऐसी भी रिपोर्ट है कि अगर महाराष्ट्र में आने वाले समय में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो अहमदाबाद में ही वनडे सीरीज का आयोजन किया जा सकता है या फिर दिल्ली भी एक विकल्प हो सकता है।