SSR सुसाइड केस अब CBI के हवाले
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत (SSR) मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। ये जानकारी जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह की ओर से दी गई। इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने मंगलवार सुबह ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) से बात की थी और सीबीआई जांच की मांग की थी।
मुंबई पुलिस पर उठ रहे हैं सवाल
मुंबई पुलिस की इस मामले में जांच पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। वहीं, पिता केके सिंह (kk singh) के एफआईआर के बाद जांच के लिए मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस के अधिकारियों के साथ मुंबई पुलिस के बर्ताव को देखते हुए भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
पिता ने की थी सीबीआई जांच की मांग
सुशांत के पिता ने मंगलवार सुबह नीतीश कुमार से सीबीआई जांच की मांग रखते हुए बात की थी। इससे पहले सोमवार को पिता ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये भी कहा था कि उन्होंने फरवरी में ही बांद्रा पुलिस को बताया था कि उनके बेटे की जान खतरे में है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
LJP ने भी की थी अपील
दूसरी ओर लोकजनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान (chiragh paswan) ने भी नीतीश कुमार को आज पत्र लिखकर सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने नीतीश कुमार से अपील की थी कि बिहार पुलिस के साथ मुंबई में हो रहे है बर्ताव पर वे पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी बात करें।