177 हिन्दू टीचरों का श्रीनगर मुख्यालय ट्रांसफर
नई दिल्ली:
कश्मीर में बढ़ रहे लक्षित हमलों की वारदातों से नाराज़ कश्मीरी पंडितों को समझाने और उन्हें कश्मीर से पलायन के लिए रोकने में जुटी सरकार ने फैसला किया है कि घाटी में दूर दराज़ इलाकों में तैनात हिन्दू समुदाय के कर्मचारियों को जिला मुख्यालयों में ट्रांसफर किया जायेगा, इस कड़ी में श्रीनगर के कई इलाकों में तैनात 177 टीचरों को जोकि कश्मीरी पंडित हैं उन्हें श्रीनगर मुख्यालय स्थानांतरित कर दिया गया है.
हत्या की बढ़ती घटनाओं पर जम्मू में आज भी हिंदुओं का प्रदर्शन किया जा रहा है. सरकार की ओर से यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कश्मीरी पंडित समुदाय और प्रवासी श्रमिकों को निशाना बनाकर लगातार किए जा रहे हमलों के मद्देनजर अशांत केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने के एक दिन बाद आई है.
प्रधानमंत्री पैकेज के तहत 2012 में नियुक्त किए गए कश्मीरी पंडित, राहुल भट की हत्या के बाद से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे सामूहिक पलायन का खतरा उत्पन्न हो गया है. मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा में 12 मई को भट की उसके ही ऑफिस में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भट की हत्या की घटना के मद्देनजर कई स्थानों पर करीब 6,000 कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया है, जो उन्हें घाटी से बाहर ले जाने की मांग कर रहे हैं.