बारूद के ढेर पर श्रीलंका: प्रदर्शनकारियों से हिंसक झड़प में सत्ताधारी पार्टी के सांसद की मौत
टीम इंस्टेंटखबर
श्रीलंका इस समय बारूद के ढेर पर बैठा है, आर्थिक रूप से पूरी टूट चुके इस देश में अब सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने आज स्तीफा दे दिया था। इस बीच सत्ताधारी पार्टी के एक सांसद के मारे जाने की खबर है।
पुलिस के हवाले से बताया गया कि श्रीलंका की सत्ताधारी पार्टी के सांसद अमरकीर्ति अथुकोरला राजधानी कोलंबो के बाहर सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प के बाद मृत पाए गए। बताया गया कि कई जगहों पर हुई हिंसा में दर्जनों घायल हुए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, अथुकोरला ने गोलियां चलाईं और निट्टंबुवा में उनकी कार को रोक रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और फिर बाद में वो पास की एक इमारत में शरण लेने गए, जहां बाद में वो वहां मृत पाए गए।
यह बात तब सामने आई जब प्रधानमंत्री राजपक्षे ने खुद द्वीप राष्ट्र के सबसे खराब आर्थिक संकट के बीच इस्तीफा दे दिया।
पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की और कोलंबो में तत्काल कर्फ्यू की घोषणा की जिसे बाद में बढ़ाकर पूरे दक्षिण एशियाई द्वीप राष्ट्र 22 मिलियन लोगों को शामिल कर लिया गया। बताया गया कि कम से कम 78 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, कोलंबो राष्ट्रीय अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा।