SRH के नटराजन कोरोना पॉजिटिव, विजयशंकर समेत 6 सदस्य हुए आइसोलेट
टीम इंस्टेंटख़बर
IPL 2021 के दूसरे चरण में भी कोरोना का कहर जारी है. सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि बीसीसीआई ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का 22 सितंबर को होने वाला मैच पहले से तय कार्यक्रम के हिसाब से होगा. आईपीएल 2021 में यह दूसरी बार है जब कोरोना का मामला सामने आया है.
अप्रैल-मई में जब यह टूर्नामेंट भारत में हुआ था तब भी कोरोना के मामले इस टूर्नामेंट में सामने आए थे. इसके चलते 29 मैचों के बाद ही आईपीएल को रोकना पड़ा था. तब दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्, सनराइजर्स हैदराबाद में कोरोना के मामले मिले थे. इसे देखते हुए आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मुकाबलों को यूएई में कराने का फैसला किया गया था. आईपीएल का आयोजन बायो बबल में कराया जा रहा है और खिलाड़ियों को कड़े सुरक्षा दायरे में रहना होता है लेकिन फिर भी कोरोना केस सामने आ रहे हैं.
नटराजन नियमित कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉज़िटिव पाया गया है। हालांकि उनमें कोई लक्षण नहीं है और वह असिम्पटोमैटिक हैं। उनके क़रीब में आए एसआरएच दल के छह और लोगों को भी बाक़ी टीम से अलग किया गया है, इसमें एकमात्र खिलाड़ी विजय शंकर हैं। नटराजन और विजय शंकर दोनों मंगलवार को दुबई में सनराइज़र्स के अभ्यास सत्र का हिस्सा थे।
बाक़ी के लोगों में टीम मैनेजर विजय कुमार, फ़िज़ियो श्याम सुंदर, टीम डॉक्टर अंजना वनन, लॉजिस्टिक मैनेजर तुषार खेड़कर और नेट गेंदबाज़ पेरियस्वामी गणेशन हैं। इन सबको आइसोलेट किया गया है। दल के बाक़ी सदस्यों का भी आरटीपीसीआर सुबह 5 बजे हुआ और उनका रिज़ल्ट निगेटिव आया है। आईपीएल मैनेजमेंट ने कहा है कि आज शाम होने वाला सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मुक़ाबला तय समय से दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा।