RCB को पछाड़ SRH अब क्वालीफायर-2 में मचाएगी धमाल
अबू धाबी: आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ हैदराबाद ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है, जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 131 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। जेसन होल्डर ने अपने पहले दो ओवरों में ही देवदत्त पड्डिकल और विराट कोहली को पवेलियन लौटा दिया। सलामी जोड़ी 3.3 ओवर में उस वक्त तक पवेलियन लौट गई थी, जब स्कोर महज 15 रन था।
आरसीबी की टीम अब तक संभल भी नहीं सकी थी कि मैच के 11 वें ओवर में आरोन फिंच (32) और मोईन अली (0) भी चलते बने। अली फ्री हिट गेंद पर रन आउट हुए। यहां से एबी डिविलियर्स ने 43 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसके दम पर टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। विपक्षी टीम की ओर से जेसन होल्डर ने 3, जबकि टी नटराजन ने 2 विकेट झटके। वहीं शाहबाज नदीम ने 1 शिकार किया।
टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद को चौथी गेंद पर श्रीवत्स गोस्वामी (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने मनीष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की।
वॉर्नर 17, जबकि पांडे 24 रन बनाकर आउट हुए। जब हैदराबाद को चौथा झटका लगा, उस वक्त तक स्कोर 67 तक पहुंच चुका था। इसके बाद केन विलियम्सन ने जेसन होल्डर के साथ 65 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। विलियम्सन 50, जबकि होल्डर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने 2, जबकि एडम जांपा और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट झटका।