UPOA का चेयरमैन बनने पर खेल संघों ने दी बधाई
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ का निर्विरोध चेयरमैन और नवगठित टीम में बिराज दास को अध्यक्ष, नवनीत सहगल को कार्यकारी अध्यक्ष व आनंदेश्वर पांडे को महासचिव चुने जाने पर आज विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री से आवास पर भेंट कर बधाई दी।
भेंटकर बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कलारीपयट्टू एसोसिएशन प्रदेश सीईओ प्रवीण गर्ग, फेंसिंग एसोसिएशन प्रदेश सचिव यूजिंग पाल, आत्या पात्या प्रदेश संघ पदाधिकारियों में पवन कुमार, अनिल सिंह, वीरेंद्र कुमार , महेंद्र गुप्ता, कलारीपयट्टू प्रदेश एसोसिएशन संयुक्त सचिव नितेश सिंह, कोषाध्यक्ष शिवम मित्तल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
भेंट के दौरान प्रदेश में खेल व खिलाड़ियों के उत्थान के लिए विभिन्न सुझावों पर चर्चा हुई।
प्रवीण गर्ग ने स्वदेशी खेलों को प्रोत्साहित करने हेतु केंद्र सरकार की नीति के अनुसार प्रदेश में भी स्वदेशी खेलों को मान्यता प्रदान करने का प्रावधान लागू किए जाने की मांग संबंधी ज्ञापन प्रदान किया। राष्ट्रीय स्तर पर स्वदेशी खेलों को मान्यता दिए जाने हेतु ओलंपिक संघ से मान्यता अनिवार्य नहीं है परंतु उत्तर प्रदेश में खेल निदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त करने के लिए ओलंपिक संघ से मान्यता अनिवार्य है।
साथ ही प्रदेश में आयोजित किए जा रहे आगामी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वदेशी खेल कलारीपयट्टू को शामिल किए जाने की मांग की क्योंकि “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” में खेल पहले से ही शामिल किया जा चुका है।
उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ओलंपिक खेलों के विकास के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वदेशी को प्राथमिकता मानते हुए “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को उत्तर प्रदेश खेल जगत में भी क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया। साथ ही भारतीय संस्कृति व परंपरा से जुड़े स्वदेशी खेलो को पुनर्जीवित कर नई पहचान प्रदान किए जाने हेतु आयोजनों पर भी चर्चा हुई।