सरकार बनते ही सपा कराएगी यूपी में जनगणना: अखिलेश यादव
विधानसभा चुनाव के लिए सपा और महान दल में चुनावी गठबंधन
अखिलेश बोले, असली केशव मौर्या सपा के साथ
लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महान दल का समाजवादी पार्टी से चुनावी गठबंधन हो गया है, दोनों पार्टियों ने अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है.
आज सपा मुख्यालय में महान दल की बैठक केदौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में आपके (केशव देव मौर्य) सहयोग से बहुमत से सरकार बनाना है. मैंने पहले तीन सौ का नारा दिया लेकिन आप के सहयोग के बाद मैंने 400 का नारा दिया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि असली केशव देव मौर्य मेरे पास हैं. उन्होंने केशव देव मौर्य से कहा कि सरकार आएगी तो आप का कोई काम हो मेरे पास आना. आपका काम नहीं रुकेगा.
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि पहले कांग्रेस की पार्टी ने जनगणना नहीं की अब बीजेपी जनगणना नहीं करना चाहती है. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं हमारी सरकार आते ही सबसे पहले जनगणना हमारी सरकार कराएगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि असली लड़ाई प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने की है. ये पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्हें विकास पसंद नहीं है.