सपा ने जारी की MLC उम्मीदवारों की लिस्ट, आधे से ज़्यादा यादव
टीम इंस्टेंटखबर
समाजवादी पार्टी ने बुधवार रात उत्तर प्रदेश विधान परिषद् चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. सपा ने बाराबंकी से राजेश यादव, जौनपुर से मनोज कुमार, वाराणसी से उमेश कुमार और पीलीभीत शाहजहांपुर से अमित यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इसके अलावा पार्टी ने प्रतापगढ़ से विजय बहादुर यादव, आगरा फिरोजाबाद से दिलीप सिंह यादव, गोरखपुर महाराजगंज से रजनीश यादव, झांसी जालौन ललितपुर से श्याम सुंदर सिंह, लखनऊ उन्नाव से सुनील कुमार सिंह साजन, बस्ती सिद्धार्थनगर से संतोष यादव सनी, रायबरेली से वीरेंद्र शंकर सिंह, फैजाबाद से हीरालाल यादव, आजमगढ़ मऊ से राकेश कुमार यादव “गुड्डू” और रामपुर बरेली से मसकूर अहमद को प्रत्याशी बनाया गया.
यूपी में बुधवार को MLC चुनाव नामांकन की तारीख बढ़ा दी गई है. अब 19 मार्च की जगह 21 मार्च तक प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे. 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए नामांकन 15 मार्च से शुरू हुआ है.