पैतृक गांव में सपा विधायक ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं
रामनगर बाराबंकी:
पैतृक गांव मसौली पहुँच कर रामनगर विधायक फरीद किदवई ने अपने आवास पर उपस्थित फरियादियों की समस्याएं सुनी।फरियादियो की परेशानियों से सम्बंधित तत्काल अधिकारियों को फोन पर वार्ता कर समस्याओ के निस्तारण के निर्देश दिए।
इस मौके पर फ़रीद ने कहा कि बीजेपी की सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है,पढ़ा लिखा नोजवान बेरोज़गार घूम रहा है,किसान का अनाज सस्ता और खाद महंगी हो गई है।उन्होंने जनता से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा सपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण करे और अखिलेश यादव को देश की प्रधान मंत्री की कुर्सी पर बैठाए जिसे देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ सके।
इस मौके पर फैज़ान किदवाई,जिला पंचायत सदस्य इस्राइल,सूरज लाल यादव,उस्मान अहमद,हाजी मुश्ताक, खुर्शीद आलम,अब्दुल समद,बीड़ी खान आदि के अलावा काफी छेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे।